बेगूसराय के नप बीहट में मतदान प्रारंभ से पहले मॉक ड्रिल के दौरान बदले गए 8 सीयू

नगर परिषद बीहट में 7 बूथों पर 8 सीयू का किया गया रिप्लेसमेंट। पीठासीन पदाधिकारी सहित तीन पद पर भेजा गया मतदान पदाधिकारी

नगर परिषद बीहट में 7 बूथों पर 8 सीयू का किया गया रिप्लेसमेंट। पीठासीन पदाधिकारी सहित तीन पद पर भेजा गया मतदान पदाधिकारी

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर निकाय आम चुनाव, 2022 नगर निकाय बीहट नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को मतदान के दौरान विभिन्न पदों के 7 बूथों पर 8 सीयू का रिप्लेसमेंट किया गया। ख़बर के अनुसार ड्युटी पर तैनात मतदान पदाधिकारियों के द्वारा पोलिंग एजेंट, प्रत्याशियों के उपस्थिति में मतदान आरम्भ करने से पहले मॉक पोल किया जा रहा था। जिस क्रम में समुदायिक भवन मालती मतदान केन्द्र संख्या-1/2 , उ वि असुरारी मतदान केंद्र संख्या- 7/1, उर्दू प्राथमिक विद्यालय ठकुरीचक मतदान केंद्र संख्या-13/2, मध्य विद्यालय बारो मतदान केंद्र संख्या- 15/2, आसीकपुर गढहारा मतदान केंद्र संख्या- 18/3 पर एक- एक कन्ट्रोल यूनिट तथा प्राथमिक विद्यालय चकिया मतदान केंद्र संख्या- 34/2 पर दो कंट्रोल यूनिट एवं प्राथमिक विद्यालय चकिया मतदान केंद्र संख्या- 34/3 पर एक कंट्रोल यूनिट को मॉक पोल से पहले ही रिप्लेसमेंट कर दिया गया। जिससे पूर्वाह्न 07 बजे से मतदान प्रक्रिया आरम्भ करने में कोई परेशानी नहीं हो।

वहीं दूसरी तरफ मध्य विद्यालय मल्हीपुर मतदान केंद्र संख्या- 35/2 पर पी-3 बी पर बेद प्रकाश, चन्द्रशेखर पुस्तकालय बीहट मतदान केंद्र संख्या- 11/1 पर पीठासीन पदाधिकारी सुरेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय जलेलपूर मतदान केंद्र संख्या-21/2 पर पी-3 बी पर मो सनाउल्लाह को रिप्लेसमेंट कर लगाया गया। बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नगर परिषद बीहट क्षेत्र के 37 वार्डों में बने 87 मतदान केन्द्रों को 6 क्लस्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें औसतन 15 बूथ एक क्लस्टर में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा एवं पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नियमित रूप से निरीक्षण करने के लिए

निर्वाची पदाधिकारी नप बीहट सह सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता बेगूसराय सुनंदा कुमारी, डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया, क्लस्टर हेड, सेक्टर पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग पार्टी तथा पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है। मौके पर निर्वाचन प्रबंधन सह बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, एलईओ संदीप कुमार जे ई बेल रीतेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

BarauniBegusaraibiharDNBDNB Bharatelection
Comments (0)
Add Comment