डीएनबी भारत डेस्क
नगर निकाय आम चुनाव 2022, बीहट नगर परिषद चुनाव में रविवार को 196 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। यह चुनावी किस्मत 20 दिसम्बर को इवीएम से बाहर आएगी। इसके बाद तय होगा कि नगर सरकार में कौन रहेगा और कौन नहीं? नगर परिषद बीहट में 61.13 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया जिसमें 58.99% पुरूष जबकि 63.28% प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार क्या प्रयोग किया। इसी के साथ क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
नगर परिषद में कुल 37 वार्डों के लिए मतदान कराया गया। शाम 5 बजे सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया है। इसके साथ ही पार्षद के निर्वाचन के लिए भाग्य आजमा रहे 196 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। विदित हो कि नप बीहट चुनाव में कुल 196 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें मुख्य पार्षद पद के 11 प्रत्याशी, उप मुख्य पार्षद पद पर 06 प्रत्याशी तथा 179 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 20 दिसंबर को कृषि बाजार समिति बेगूसराय में होगी। नगर परिषद क्षेत्र में सुबह 7 बजे सभी 87 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हो गया था। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
शुरूआत में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह कम नजर आया। लेकिन दोपहर बाद वोटिंग की रफ्तार में तेजी देखने को मिली। ग्यारह बजे तक में 28% तथा 3 बजे अपराह्न तक में 43.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें 41.14 प्रतिशत पुरुष और 45.50 प्रतिशत महिला मतदान किया। वहीं चुनाव के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, सूपर जोनल दंडाधिकारी सह वरिय उप समाहर्ता सुनंदा कुमारी, डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया, डीसीएलआर बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप, पुलिस निरीक्षक जीरोमाइल रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, एफसीआई ओपी पल्लव, जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार, गढहारा ओपी प्रतोष कुमार, एसआई राकेश कुमार गुप्ता, राघवेन्द्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान व्यवस्था पर निगरानी रखी। मिली जानकारी अनुसार नप बीहट क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 68907 है। जिसमें पुरुष 36764 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 32342 तथा एक थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार