बिहार में 6 आईपीएस अधिकारियों को किया गया इधर से उधर, सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया या अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मामले की सूचना गृह विभाग ने जारी आदेश के माध्यम से दी। गह विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पटना को अपराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही अपराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग) का अपर पुलिस महानिदेशक अनिल किशोर यादव को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है साथ ही उन्हें नागरिक सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बिहार पुलिस सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल) मुजफ्फरपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक दलजीत सिंह को अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

रेल पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार मंडल को मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही गया के नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जो कि पहले से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 बोधगया एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 17 बोधगया के समादेष्टा के अतिरिक्त प्रभार में भी थे को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा का समादेष्टा बनाया गया है।

इसके आलावा मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद को गया नगर पुलिस अधीक्षक के साथ ही बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 बोधगया एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 17 बोधगया के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

biharBihar policeIPStransfertransfer posting
Comments (0)
Add Comment