लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने किया छापेमारी, दो अपराधी गिरफ्तार, तीन हथियार और पांच जिंदा कारतूस बरामद

 

गोखुलपुर और रहुई थाना में  की गयी करवाई डीएसपी ने की पुष्टि

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नालंदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोखुलपुर और रहुई थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक देशी रायफल, दो देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए।

जहां गोखुलपुर थाना पुलिस ने साहपुर गांव में छापेमारी कर एक अपराधी को लोडेड रायफल, लोडेड पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया। वहीं रहुई थाना पुलिस ने ओरा मोड़ पर छापेमारी कर एक अपराधी को लोडेड देशी पिस्तौल और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया।

दोनो जगह की छापेमारी में नालंदा पुलिस ने 315 बोर का एक देशी रायफल, दो देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने कहा की क्षेत्र में आगामी चुनाव के मद्देनजर लगातार छापेमारी जारी रहेगी।

डीएनबी भारत डेस्क