नालंदा: आप कार्यकर्ताओ ने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में किया एक दिवसीय उपवास

 

बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

डीएनबी भारत डेस्क

रविवार को नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास करने का काम किया है। इस दौरान जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच जमकर गहमागहमी चल रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। पार्टी लगातार गिरफ्तारी के विरोध कर जल्द रिहा करने की मांग कर रही है।

उपवास पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि ईडी और सीबीआई की आड़ में केंद्र की सरकार हमारी पार्टी के अस्तित्व को खत्म करने का साजिश रच रही है। यही वजह है कि हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एक-एक करके साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क