स्वास्थ्य कर्मी को फाइलेरिया उन्मूलन दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम कृष्ण, स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान, पीरामल फाउंडेशन, डब्लूएचओ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, वीवीडीएस, आईसीडीएस, जिविका, कर्मी मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन की जानकारी देते हुए सहयोग करने कि अपील की।
उन्होंने कहा कि आगामी दस फरवरी से सत्ताइस फरवरी तक विभिन्न विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, सार्वजनिक स्थल समेत घर घर जाकर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एल्बेंडाजोल, डीईसी व लवेरमेविटन की गोली का सेवन कराया जाएगा। वही समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर आशा कर्मी के बीच एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण के दौरान किसे दवा खिलाना है किसे दवा नहीं खिलाना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आशा कर्मी को अपने अपने पोषक क्षेत्र में सतरह दिनों तक कार्य करना है।
डीएनबी भारत डेस्क