डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर शहर के जेनिथ सेंट्रल स्कूल चकनूर रोड धरमपुर में गणतंत्र दिवस हर्षाउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मजहर आलम ने झनडातोलन किया।समारोह में डायरेक्टर मजहर आलम ने बच्चों और गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आज के ही दिन हमारा संविधान जो विश्व का सबसे बड़ा सविधान है लागू हुआ था।
उन्होंने बच्चों को अपने पुरखों की कुर्बानी को याद रखने की जरूरत है।हमारा देश1947 पूर्व एक अंग्रेजों के हाथों गुलाम था जिसे हमारे लाखों पुरखों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर हासिल किया है।
मौके पर एहसानुल हक चुनने,उजमा अफीफा,पिंटू कुमार,रावत साइंस क्लासेस के डायरेक्टर बबलू कुमार रावत,अंकित कुमार,मेंहदी हसन,मंशा कमाल,शगूफा प्रवीण,नादिरा प्रवीण आदि लोग उपस्थित थे।
वही दूसरी ओर समस्तीपुर के रामबाबू चौक मिश्रा गली में स्थित राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के नगर कार्यालय में नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उमा शंकर मिश्रा ने भी झंडतोलन किया। मौके पर नीरज भारद्वाज, राजा पासवान,अंटू कुमार, रीना पासवान,मधुवाला सिंह आदि लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट