खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ पर्दाफास, हथियार बनाने वाले कई अवैध सामान बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

 

पुलिस कार्रवाई के दौरान कई खोखे पांच बैरल एक मास्केट बाडी ड्रिल मशीन बोसली कट्टा बाडी ट्रिगर स्प्रिंग आधा दर्जन रेती आधे दर्जन रिंच दो हथौड़े पांच रिपीट तीन लोहे की पयांट्टि बरामद हुए हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है। जहां से पुलिस को अर्ध निर्मित हथियार करीब तीरपन हथियार और बनाने का औजर मिला है। खगड़िया सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि मोरकाही थाना प्रभारी विजय सहनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई ,

छापेमारी के क्रम में मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बलौर गांव निवासी स्वर्गीय परमेश्वर मंडल के पुत्र अभिनंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घर से अर्ध निर्मित हथियार के साथ निर्माण करने के लिए उपयोग में आने वाला कई सामान को जब्त किया गया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान कई खोखे पांच बैरल एक मास्केट बाडी ड्रिल मशीन बोसली कट्टा बाडी ट्रिगर स्प्रिंग आधा दर्जन रेती आधे दर्जन रिंच दो हथौड़े पांच रिपीट तीन लोहे की पयांट्टि बरामद हुए हैं।

खगड़िया पुलिस की कार्रवाई में पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर अभिनंदन मंडल बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में हथियार की सप्लाई करता था। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर हथियार का निर्माण कर बिहार के अलावा उत्तराखंड और अन्य राज्यों में बेचता था। जो घर पर किराना दुकान के आड़ में हथियार का निर्माण किया जा रहा है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट