डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में आज तीसरा गंगा परिक्रमा सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालुओं एवं साधु संतों ने भाग लिया। सर्वमंगला आश्रम से निकलकर यह परिक्रमा पूरे गंगा धाम का भ्रमण करते हुए पुनः सर्वमंगला आश्रम पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गोविंद हरे गोपाल हरे जय जय प्रभू दिन दयाल हरे के मंत्र का जाप करते रहे। कार्तिक मास और गंगा परिक्रमा का अलग ही महत्व है।
सर्वमंगला आश्रम के स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि कार्तिक महिना मे जप तप गंगा स्नान का अपना अलग ही महत्व है। कार्तिक मास मे तुला की संक्रान्ति होती है जो सत्य और न्याय का प्रतीक है। हमारा राष्ट्र ही नही विश्व की सभी राष्ट्र सत्य और न्याय की रक्षा करते है तो उन्हे सुख शांति मिलेगा ही राष्ट्र भी सम्पन्न होगा। गंगा धाम में इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए भी हजारों श्रद्धालु जमा रहे एवं इसका लाभ उठाते दिखे। कार्तिक मास में गंगा परिक्रमा का अपना खास महत्व है और इससे सैकड़ों गोदान करने का फल प्राप्त होता है एवं घर में सुख शांति बनी रहती है।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)