बछवाड़ा की पुलिस ने तीन घंटे में लुटी गयी पिकअप वाहन को किया बरामद,आरोपी भागने में रहा सफल

बछवाड़ा के एन एच 28 पर आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप वाहन को लुटा।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले  के बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह एनएच 28 पर से लूटी गई पिकअप वाहन को महज तीन घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। बताते चले कि पटना जिला अंतर्गत बिहटा थाना क्षेत्र के आमनाबाद गांव निवासी स्व भदय महतो के पुत्र मेहदी महतो पिकअप वाहन चालक ने बछवाड़ा थाना में पिकअप वाहन लूटने की शिकायत की थी। चालक ने बताया कि सोमवार की रात पटना से पिकअप वाहन में कुरियर का सामान लेकर पूर्णिया के लिए चले थे। अहले सुबह बछवाड़ा थाना क्षेत्र फतेहा एनएच 28 ओवर ब्रिज से निचे उतरने के दौरान देखा की मेरे पीछे एक और पिकअप वाहन आ रही थी और तीन बाइक पर चार नकाबपोश आ रहा रहा था। मुरली टोल टोल प्लाजा के समीप सभी वाहन गायब हो गया और पिकअप वाहन पीछे था। टोल प्लाजा पार करने के बाद ज्यो ही वाहन लेकर आगे चला तो सभी बाइक सवार फिर पीछा करने लगा इसी दौरान झमटिया और मोहनियां ढाला के बीच एनएच 28 पर पीछे से आ रही पिकअप वाहन ने ओवर टेक करके मेरे पिकअप में वाहन के आगे रोक दिया जिस कारण मुझे वाहन रोकना परा इसी दौरान सभी बाइक चालक समेत सवार मेरे पास आये और पिस्तौल सटाकर वाहन नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान पिकअप वाहन से मुझे उतारकर उक्त सभी लोग वाहन लेकर एनएच 28 के रास्ते तेघड़ा की तरफ भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए वाहन में लगी जीपीएस के आधार पर बहरामपुर, मंसूरचक के रास्ते दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलसर चौड़ स्थित आम के बगीचा से लूटी गई पिकअप वाहन को बरामद कर लिया है। वही वाहन को लेकर भाग रहे सभी अपराधी पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा। मामले में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि वाहन लुट में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायगा ।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार 

 

Comments (0)
Add Comment