डीएनबी भारत डेस्क
कतरीसराय थाना क्षेत्र के ब्रांदी गांव निवासी 65 वर्षीय राजदेव शर्मा शुक्रवार को लू लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग खेत से दो बोरा मूंग साइकिल पर लोड कर उसे घर ला रहे थे। उसी दौरान रास्ते में तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का दाह संस्कार कर दिया। इसी तरह यातायात थाना में तैनात होमगार्ड जवान की ड्यूटी के दौरान लू लगने से मौत हो गई। मृतक अस्थावां के अंदी गांव निवासी स्व वासुदेव जमादार के 59 वर्षीय पुत्र जयराम जमादार हैं।
यातायात थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि होमगार्ड 17 नम्बर के पास ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। बिंद थाना इलाके के अलीपुर खजुरिया खंधा से एक 28 वर्षीय युवक का शव मिला है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार लू लगने से मौत की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। आस पास के लोगों से मांग कर खाया करता था। पोस्टमार्टम करा कर शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है जबकि रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत में गुरुवार को शौच के दौरान एक अधेड़ की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर अब तक जिले में 3 लोगो की मौत हिटवेव से हो चुकी है।
नालंदा से ऋषिकेश