बछवाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैइस महिलाओं का किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन

डीएनबी भारत डेस्क

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में  तैइस महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। बंध्याकरण ऑपरेशन में डॉ राकेश रौशन व डॉ अलकामा के द्वारा किया गया। स्वास्थ प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित कर बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जाता है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को एक बंध्याकरण ऑपरेशन पर तीन सौ रुपये तथा ऑपरेशन कराने वाली धात्री महिलाओं को छ: सौ रुपये दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाता है। वही बंध्याकरण ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मौके पर जीएनएम विभाग कुमारी,प्रतिभा कुमारी,सुहानी कुमारी,एएनएम कुमारी मनोज,निर्मला खलको,स्वाति कुमारी समेत विभिन्न इलाके के आशा कर्मी फैसिलेटर व आशाकर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय,बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार

Comments (0)
Add Comment