डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा रेल पुलिस ने अलग-अलग मामलों के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव निवासी रामचरित्र पोद्दार के पुत्र शिव नारायण पोद्दार व बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक फाटक चौक निवासी अशोक चौधरी के पुत्र संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपी बछवाड़ा रेल थाना के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त था।उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी शिव नारायण पोद्दार बेलारी हॉल्ट के समीप कबाड़ी का दुकान चलाता है।विगत दिनों बेलारी हॉट के समीप रेलवे कि संपत्ति चोरी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही के आधार पर उक्त व्यक्ति के कबाड़ी दुकान पर छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान उक्त व्यक्ति के दुकान में चोरी का समान बरामद हुआ। जिसके बाद उक्त व्यक्ति को उसके पैतृक आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।वही मंसूरचक फाटक चौक निवासी संजीव कुमार को उसके पैतृक घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाया जा रहा है। जिसको लेकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने का मामला दर्ज करते हुए उक्त आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त से पुछताछ के उपरांत न्याययिक हिरासत बरौनी भेज दिया गया।
बेगूसराय,बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट