रेल मंडल मुख्यालय स्थित मंथन सभागार में डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने किया प्रेसवार्ता
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर रेल मंडल ने पिछले वित्तीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन कर देश में नयी उपलब्धि हासिल की है। देश के 70 रेल मंडलों में यात्री संतुष्टि के मामले में समस्तीपुर रेल मंडल चौथे स्थान पर रहा, जबकि यात्रियों से लिये गये संपूर्ण एक्सीलेंट फीडबैक में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। आय प्राप्त में भी अन्य मंडलों से बेहतर प्रदर्शन है।
इसमें भैरोगंज, खैरपोखरा, सेमरा, वाल्मीकिनगर, बगहा, बापूधाम मोतिहारी, चंदौना, वाचस्पतिनगर, पिपराहन, मोमीपुर, शिशो तथा खुटौना स्टेशन शामिल है। इसी प्रकार 32 स्टेशनों पर यूएफएसबीआई, 18 समपार फाटक पर इंटरलॉकिंग, 38 पर इंटरलॉकिंग समपार फाटक पर ईओएलबी का प्रावधान किया गया है। वहीं 74 स्टेशनों पर ऑटोमेटिक फायर अलार्म सिस्टम व 57 पर भीओआईपी की व्यवस्था की गयी है।डीआरएम ने कहा कि देश में दो दिन शतप्रतिशत समय पालन में समस्तीपुर स्थान पहले स्थान पर रहा।
10 अक्टूबर एवं दो नवंबर को समस्तीपुर रेल मंडल से सभी ट्रेनों का ससमय परिचालन किया गया है। यह मंडल के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि पहली बार नई ट्रैफिक के रुप में सहरसा से पूर्णियां के लिए प्याज की लोडिंग हुई। मंडल में 138.26 रुट किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युीकरण कर लिया गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफ़रोज आलम की रिपोर्ट