22,23सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- गया रेलखंड की ओर जाने वाली ट्रेन के परिचालन में किया गया बदलाव।

लगभग सात जोड़ी टचेन के परिचालन में फेरबदल

डीएनबी भारत डेस्क 

 

पटना- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड पर मालगाड़ी के बेपटरी होने कारण कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया।जिसकी विभागीय सूचना हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने देते हुए कहा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर मालगाड़ी के अवपथन के कारण और 03 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, 03 जोड़ी ट्रेनों का निरस्तीकरण तथा 01 जोड़ी ट्रेन का पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर आंशिक समापन किया जाएगा ।

 

दिनांक 22 एवं 23 सितंबर, 2022 को रद्द की गई ट्रेनें

 

1. गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज जंक्शन-चोपन एक्सप्रेस ।
2. गाड़ी संख्या 13343/13344 वाराणसी-शक्तिनगर-वाराणसी मेमू ।
3. गाड़ी संख्या 13345/13346 वाराणसी-सिंगरौली-वाराणसी मेमू ।

 

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

 

1. दिनांक 20.09.2022 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा के रास्ते ।
2. दिनांक 20.09.2022 को कालका से प्रस्थान करने वाली 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा के रास्ते ।
3. दिनांक 20.09.2022 को फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते ।
4. दिनांक 21.09.2022 को हटिया से प्रस्थान 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुरी-बरकाकाना-गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते ।
5. दिनांक 20.09.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।
6. दिनांक 21.09.2022 को भुवनेश्वर से प्रस्थान करने वाली 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-डेहरी ऑन सोन-चोपन-चुनार के रास्ते।

 

ट्रेनों का आंशिक समापन

 

1. 20सितंबर को चेन्नई से प्रस्थान करने वाली 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर किया जाएगा ।
2. दिनांक 21.09.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12398 नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर किया जाएगा ।

Comments (0)
Add Comment