बेगूसराय जिला के सिमरिया 02 पंचायत विन्द टोली प्राथमिक विद्यालय किसी तरह दुसरे भवन में चला करता था, भूमि मिलने के बाद भवन निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सिमरिया 02 पंचायत मुखिया अमृता कुमारी एवं उनके प्रतिनिधी द्वारा किए गए कार्यों की हर तरफ चर्चाएं है। बताते चले कि बिन्द टोली प्राथमिक विद्यालय के लिए मुखिया के द्वारा 02 कट्ठा 05 धुर जमीन खरीदकर विद्यालय के लिए दान दिये जाने के कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है।साथ ही समाज में शिक्षा के प्रति उनके लगाव की चर्चाएं भी खूब हो रही है।
20 वर्षों के बाद विद्यालय को मिलेगा अपना जमीन
2003 में बिहार सरकार ने शिक्षा नीति के तहत 1 किमी पर प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया था। जिसके आलोक में प्राथमिक विद्यालय बिंदटोली की स्थापना संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रागण के जर्जर भूखंड किया गया था। जहां गरीब मासूम बच्चों का पठन-पाठन अप्रैल 2003 से शुरू हुआ। लेकिन उक्त विद्यालय के प्राचार्य के कोपभाजन का शिकार बच्चे और उनका शिक्षा व्यवस्था होता रहा।
वहीं विभागीय आदेश के आलोक में भूमि एवं भवन के अभाव में उक्त विद्यालय को रूपनगर विद्यालय में मर्ज कर दिया गया था। लेकिन गरीब ग्रामीणों के विरोध और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल के कारण यह विद्यालय मर्ज नहीं हो सका। और 20 वर्षों के बाद भी उक्त विद्यालय को जमीन उपलब्ध नहीं हो सकने की सूचना एवं बच्चों व समाज को शिक्षित करने का संकल्प के साथ वर्तमान में मुखिया अमृता कुमारी के नेतृत्व में मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा 02 कट्ठा 05 धुर जमीन खरीद कर शनिवार 16 सितंबर को विद्यालय को दान के स्वरूप में दिया गया है।
जिसका विधिवत शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, अन्य जनप्रतिधि एवं जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि डॉ संजीव कुमार,उपसरपंच सुमन कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कन्हैया कुमार, वार्ड सदस्य सुधीर कुमार, पंच रूदल निषाद, विश्वनाथ यादव,अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष अभिनेश कुमार एवं अन्य सैकड़ो ग्रामीण के गरिमामय उपस्थित में हुआ।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार