तीन दिवसीय 11वीं बिहार सीनियर बालक एवं बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

तीन दिवसीय 11वीं बिहार सीनियर बालक एवं बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

डीएनबी भारत डेस्क 

जिला हैंडबॉल संघ बेगूसराय के तत्वावधान में दुलारपुर मठ के प्रांगण में तीन दिवसीय 11वीं बिहार सीनियर बालक एवं बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। बालक वर्ग खेल का उद्घाटन पूर्व उपमुख्य पार्षद तेघड़ा सुरेश रौशन, महंत प्रणव भारती, तेयाय ओपी प्रभारी चन्द्रकांत कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर एवं बालिका वर्ग के खेल का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। बालिका वर्ग के उद्घाटन मैच में नवादा की टीम ने नालंदा को पराजित किया जबकि बालक वर्ग के मैच में जहानाबाद की टीम ने भोजपुर को हराया।

मौके पर पूर्व उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन, महंत प्रणव भारती, बिहार हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रजकिशोर शर्मा, मंडल अध्यक्ष दीपक राय, जिला पार्षद प्रवीण शेखर, तेयाय ओपी प्रभारी चन्द्रकान्त कुमार, सरपंच अरविन्द कुमार सिन्हा, पंसस महेन्द्र ठाकूर, अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज, प्रमोद कुमार, दीपक राय सहित अन्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन शिक्षाविद सच्चिदानंद पाठक ने किया। उद्घोषणा का कार्य अमरजीत कुमार ने निभाया। सौरव कुमार, कुणाल कुमार आदि ने खेल के सफल संचालन में सहयोग किया।

तेघड़ा, बेगूसराय शशिभूषण भारद्वाज

BegusaraibiharDNBDNB Bharatgamesteghra
Comments (0)
Add Comment