गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज में सभी शिक्षकों ने किया योगदान, ग्रमीणों में हर्ष का माहौल

स्कूल बंद होने के बाद इंटर काॅलेज गढ़हरा में प्राचार्य समेत पांच शिक्षकों को छोड़कर शेष 16 शिक्षकों को जोनल कार्यालय कर दिया गया था स्थानांतरित।

0

गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने किया योगदान। स्कूल बंद होने के बाद इंटर काॅलेज गढ़हरा में प्राचार्य समेत पांच शिक्षकों को छोड़कर शेष 16 शिक्षकों को जोनल कार्यालय कर दिया गया था स्थानांतरित।

डीएनबी भारत डेस्क 

गढ़हरा, बरौनी आसपास क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन, छात्र संगठन का लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया गया लगातार विरोध प्रदर्शन का सामूहिक प्रयास एवं रेल यूनियन के सहयोग से आखिरकार रेल प्रशासन द्वारा इंटर कॉलेज गढ़हरा को बंद किये जाने का फैसला वापस लेना पड़ा। और रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के संशोधित पत्र निर्गत होने के बाद गढ़हरा रेलवे इंटर कॉलेज को पुनः संचालित किये जाने का विभागीय आदेश पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल कार्यालय से निर्गत किया गया। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे स्थानीय समाजसेवियों और विभिन्न संगठन के सदस्यों व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।तो क्षेत्र के छात्र छात्राओं एवं अभिभावको  के चेहरे पर खुशी की लहर।

Midlle News Content

बताते चलें कि स्कूल बंद होने के बाद यहां प्राचार्य समेत पांच शिक्षकों को छोड़कर शेष 16 शिक्षकों को जोनल कार्यालय अन्य कार्य के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था। ये शिक्षक करीब डेढ़ माह से प्रतिदिन हाजीपुर मुख्यालय कार्यालय में कार्य को आवागमन कर रहे थे। इसके बाद 18 अक्टूबर को इन सभी शिक्षकों को वहां से गढ़हरा विरमित कर दिया गया।

गढ़हरा इंटर काॅलेज प्राचार्य प्रवीर कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में विरमित सभी शिक्षकों ने बुधवार को रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हरा में योगदान कर लिया है। इससे स्थानीय लोगों में हर्ष है। समाज सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने स्थानीय रेल यूनियन, छात्र संघ, सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों व मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके प्रयास व संघर्ष के करीब दो साल बाद पुन: रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हरा को संचालित करने का आदेश केन्द्र सरकार की रेल विभाग ने दी है।

- Sponsored -

- Sponsored -