बेगूसराय में अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर वाहन से आए अज्ञात चोरों ने छः बकड़ा सहित बकरी की चोरी

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगुसराय में तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसही वॉर्ड संख्या 1 स्थित मस्जिद टोला से दो अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर वाहन से आए अज्ञात चोरों ने छः बकड़ा सहित बकरी की चोरी कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसही वॉर्ड संख्या एक स्थित मस्जिद टोला निवासी मोहम्मद फारूक का एक बकरी व दो बकडा वही मंसूर आलम का एक बकरी व दो बकडा की गृहस्वामी के अनुसार वाहन से आए अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।

बेगूसराय में अलग-अलग घरों का ताला तोड़कर वाहन से आए अज्ञात चोरों ने छः बकड़ा सहित बकरी की चोरी 2वही अहले सुबह घटनास्थल से गृहस्वामी ने एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया है वहीं सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची तेयाय ओपी पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सभी बकरे कुर्बानी के लिए रखे गए थे।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article