अज्ञात ट्रक ने साईकिल सवार को मारी ठोकर,साईकिल सवार की घटना स्थल पर मौत

DNB BHARAT DESK

 

मृतक की पहचान गोविन्दपुर तीन पंचायत के भुथरी गांव निवासी स्व लाखों यादव का 64 वर्षीय पुत्र नरायण यादव के रूप में की गयी।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल-विद्यापति सड़क पर गुरूवार की देर शाम अज्ञात ट्रक व की ठोकर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गोविन्दपुर तीन पंचायत के भुथरी गांव निवासी स्व लाखों यादव का 64 वर्षीय पुत्र नरायण यादव के रूप में की गयी। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति मुरलीटोल चौक से अपने साईकिल पर सवार होकर भुथरी गांव अपने घर जा रहा था।

हिरायचक गांव के समीप विद्यापति नगर की तरफ से मुरलीटोल की तरफ ज रहे अज्ञात ट्रक ने साईकिल सवार को ठोकर मार दिया। तेज ठोकर रहने के कारण साईकिल सड़क के किनारे जा गिरा जिस कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया।

सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। वही ठोकर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। परिजनों का रोना धोना शुरू हो गया। मामले में मृतक व्यक्ति का पुत्र भुथरी गांव निवासी राज कुमार यादव ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन के खिलाफ शिकायत की है ।

अज्ञात ट्रक ने साईकिल सवार को मारी ठोकर,साईकिल सवार की घटना स्थल पर मौत 2उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि मेरे पिता मुरलीटोल चौक से मवेशी का दवा लाने गये थे। दवा लेकर वापस लौटने के दौरान हिरायचक गांव के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,जिससे मेरे पिताजी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article