तेघड़ा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देख कर बाइक से लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, एक युवक की दर्दनाक मौत, दो बुरी तरह जख्मी

 

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत एनएच 28 की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र गोधना पंचायत के दरगहपुर चौक के समीप एनएच 28 पर गुरूवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। वही दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। मृतक की पहचान रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी संजीत पासवान के 20 वर्षीय पुत्र विश्वास कुमार उर्फ़ सौरव के रूप में की गई।

Midlle News Content

वहीं घायल रानी तीन पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी स्व राजेश साह के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं आनंद साह के 20 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। घायल ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीनो युवक तेघड़ा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। गोधना पंचायत के दरगहपुर चौक के समीप सामने से आ रही ट्रक की लाईट आंख पड़ने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिस कारण बाइक चालक समेत सवार सड़क पर गिर गया। उसी दौरान तेघड़ा से बछवाड़ा की तरफ तेज रफ़्तार से जा रही अज्ञात वाहन ने बाइक चालक का सर को कुचल दिया।

जिस कारण बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वही दो अन्य सवार बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के चीख और चीत्कार से पूरे इलाके में मातम छा गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक स्नातक बीए पार्ट थर्ड मे पढ़ाई कर रहे थे और घर के सबसे बड़े पुत्र थे। मृतक के पिता संजीत पासवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में एंबुलेंस चला कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -