बेगूसराय में झोपड़ी में लगी आग,समान जलकर राख,पीड़ित ने गांव के ही दबंगो पर आग लगाने का लगाया आरोप

घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीती रात एक झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव की है। उक्त मामले में पीड़ित परिवार ने  गांव के दबंग पर आग लगाने का आरोप लगाया है।  प्रीत की पहचान नावकोठी  थाना क्षेत्र के छतौना निवासी बटोरन महतो के रूप में की गई है ।

Midlle News Content

वहीं बटोरन  के परिवार का आरोप है कि दिन में ही गांव के अंशु कुमार एवं रोहन कुमार नामक दो दबंग युवक ने उसे रोककर गाली-गलौज की थी तथा पिटाई की धमकी दी थी। रात में जब सुनसान हो गया तो दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ आकर घर में आग लगा दिया। गनीमत रही की उक्त घटना में किसी की जान नहीं गई।

फिलहाल पुलिस ने दो नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छान बीन  शुरू कर दी है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आग लगी है या लगाई गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -