भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के एस्कॉर्ट वाहन से टकराई बाइक, चाचा भतीजी घायल, लोगों ने की तोड़फोड़

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद संजय जायसवाल के साथ चल रहे एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। वहीं दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एस्कॉर्ट वाहन में तोड़फोड़ की जिसमें पुलिसकर्मी को चोट भी आई है।

मामला बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बायपास स्थित हुंडई शोरूम के पास की है जहां एस्कॉर्ट वाहन के साथ एक बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक चाचा भतीजी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने एस्कॉर्ट वाहन में तोड़फोड़ की और हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया।

- Sponsored -

- Sponsored -