डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:तेजस्वी यादव द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है।एक ओर जहां बीजेपी ने तेजस्वी के चुनावी घोषणा पत्र को झूठ का पुलंदा बताया है इसके जबाब में आरजेडी के प्रधान महासचिव और उजियारपुर से महागठबंधन प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
आलोक मेहता ने कहा है कि यह तो वही कहावत हो गई कि ‘चलनी हसलन सुप के’ . बीजेपी के सभी घोषणाओं और चुनावी वादों को देश की जनता झूठ का पुलिंदा मानती है।अबतक चुनावी सभाओं अथवा घोषणा पत्र में बीजेपी ने जितने भी वादे किए है एक भी पूरा हुआ है क्या?जबकि सब लोग जानते है कि सत्ता में आने के बाद भाजपा और आरएसएस के हिडेन एजेंडा पर वे लोग काम करते है।
एनडीए द्वारा बिहार की सभी 40 सीट पर जीत के दावों पर आलोक मेहता ने कहा कि यह भी तो उनके चुनावी जुमले का ही हिस्सा है, यह तो जनता ही न तय करेगी कि इस चुनाव में उनका क्या हाल होने वाला है।बिहार में तेजस्वी यादव के सतरह महीने बनाम एनडीए के सतरह साल के शासनकाल में हुए काम ही इस बार का असली चुनावी मुद्दा है जिसपर जनता फैसला लेने जा रही है।जो कि जन विश्वास रैली में व्यपक भागीदारी देकर जनता ने भी जता दिया है।आलोक मेहता समस्तीपुर में आरजेडी नेता अखिलेश राय की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे शिरकत करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट