समस्तीपुर जिले के रामपुर जलालपुर में बीती रात भयानक आग लगी थी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में गंभीर हालत में झूलसे एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर निवासी रंजीत शाह के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के रामपुर जलालपुर में बीती रात भयानक आग लगी थी जिसमें एक घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया।
आग लगने के दौरान घर में एक बच्चा फस गया था जिसे निकालने के लिए रंजीत शाह अंदर प्रवेश कर रहे थे और बच्चे को निकाल कर जैसे ही बाहर आ रहे थे उसी क्रम में घर में रखा एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त घटना में सात लोग के झुलसने का अनुमान है जिन्हें विभिन्न जगहों पर इलाज के लिए भेजा गया है । फिलहाल रंजीत शाह का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
डीएनबी भारत डेस्क