नालंदा:कर्पूरी जनता दल से संजय राजेश और नकी भारतीय एकता पार्टी से रमेश कुमार ने कराया अपना नामांकन

DNB Bharat Desk

 

नामांकन के बाद किया जीत का दावा, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से कर्पूरी जनता दल के प्रत्याशी संजय राजेश और नकी भारतीय एकता पार्टी से रमेश कुमार ने 13 मई को अपना नामांकन अपार चर्चा दाखिल किया नामांकन प्रचार दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी संजय राजेश और रमेश कुमार का भव्य स्वागत किया।

- Sponsored Ads-

नालंदा:कर्पूरी जनता दल से संजय राजेश और नकी भारतीय एकता पार्टी से रमेश कुमार ने कराया अपना नामांकन 2नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए प्रत्याशी संजय राजेश ने कहा कि अभी तो सिर्फ एक झांकी है पूरी लड़ाई अभी बाकी है उन्होंने कहा कि इस बार 2024 का लोकसभा चुनाव हमारी नहीं बल्कि बिहार की एक जनता का चुनाव है अब जनता तय करें कि किस तरह से 15 साल के नीतीश कुमार के किले को ध्वस्त है। रमेश कुमार और संजय राजेश ने अपने जीत के दावे को भी पक्का किया।

नालंदा:कर्पूरी जनता दल से संजय राजेश और नकी भारतीय एकता पार्टी से रमेश कुमार ने कराया अपना नामांकन 3दोनो प्रत्याशियो ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना है क्योंकि आज सरकारी दफ्तरों में बिना चढ़ावे का कोई भी कार्य नहीं होता है। उन्होंने दावा किया कि अगर मुझे जनता इस बार जीत का माला पहनाती है तो मैं निश्चित तौर पर हर विकास के कार्य को पूरा करने का काम करूंगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article