खगड़िया जिले में फंदे से लटक कर युवती ने किया खुदकुशी,माँ की मौत के बाद से युवती रहती थी परेशान

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिले में एक वर्षीय युवती ने फंदे लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतक युवती कि पहचान बुधोरा गांव निवासी अभिनाश कुमार के 24 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी के रुप में की गई है। घटना के बारे में परिजन ने बताया कि मृतक युवती की माँ कि विगत दिनों मौत हो गयी जिससे वह काफी परेशान रहती थी।

- Sponsored Ads-

खगड़िया जिले में फंदे से लटक कर युवती ने किया खुदकुशी,माँ की मौत के बाद से युवती रहती थी परेशान 2

परिजनों का कहना था गुरूवार को घर से चाय पीने निकले थे । चाय पीकर घर व[पस लौटने के बाद उक्त युवती को इधर उधर खोजबीन किया। उसी दौरान देखा कि कमरे में बंद थी । दरबाजा खोलने के लिए दरबाजा खट खटाया लेकिन नहीं खोली । तब खिड़की से झाँख कर देखा तो युवती  फंदे से लटकी हुई है।

खगड़िया जिले में फंदे से लटक कर युवती ने किया खुदकुशी,माँ की मौत के बाद से युवती रहती थी परेशान 3

इस घटना को देख परिजनों में कोहराम मच गया।घटना कि सूचना बहादुरपुर पुलिस को दिया ।पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मृतक युवती को फंदे से उतारकर शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

Share This Article