बिहार में लगातार गिर रहे पुलों को मंत्री प्रेम कुमार ने बताया ‘राजद का पाप’

राजद के सरकार के समय में बने कई पुल हो रहे हैं ध्वस्त, अब उनका पाप हमारे माथे पर आ गया है – कैमूर में बोले मंत्री डॉ प्रेम कुमार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में पिछले 20 दिनों में 10 पुल टूट चुका है। पुल टूटने के सिलसिला को लेकर बिहार में राजनीति काफी तेज हो चुकी है। एक तरफ विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष लगातार राजद और तेजस्वी यादव पर पर हमलावर बने हुए हैं। राजद राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है तो सत्ता पक्ष भी राजद पर यही आरोप लगाते हुए मेंटेनेंस पॉलिसी नहीं बनाने का आरोप लगा रहे हैं।

Midlle News Content

इसी कड़ी में कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार एक बार फ़िर राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय में बने हुए पुल पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पुल तो बना दिया लेकिन उसका मेंटेनेंस पॉलिसी नहीं बनाया जिसकी वजह से आज पूल टूट रहे है, और उनके पाप अब हमारे माथे पर आ गया है। हमारी सरकार लगातार दोषी अभियंताओं ठेकेदारों पर कार्रवाई कर रही है 

मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में जो भी पुल राजद सरकार के समय में बना था आज वह सभी पुल गिरकर टूट रहा है  यह उस समय की राजद सरकार में पुलों का मेंटनेंस और सही तरह से रख रखाव का कारण आज नतीजा यह है कि उस राजद की सरकार में बना सभी पुल गिरकर ध्वस्त हो रहा जिसका पाप आज हम लोगो के सर पर आ रहा है। इसे लेकर हमारी सरकार लगातार जांच करा रही है और दोषी ठेकेदारों और अभियंताओं पर कार्रवाई कर रही है, और आगे हम लोग जल्द ही पुल मेंटेनेस पॉलिसी लाएंगे जिसपर काम चल रहा है।

कैमूर से देवव्रत तिवारी

- Sponsored -

- Sponsored -