सिमरिया में सीढ़ी व धर्मशाला का निरीक्षण करते हुए संवेदक को अगले पंन्द्रह दिनों में निर्माण कार्य पुर्ण करने का दिया निर्देश – प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह

 

यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, फरवरी माह के प्रथम सप्ताह के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सीढ़ी घाट का किया जायगा उद्घाटन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा घाट पर बिहार सरकार एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा सिमरिया धाम में निर्माणाधीन रिवर फ्रंट के तहत बनाए जा रहे सीढ़ी घाट एवं धर्मशाला निर्माण कार्य को लेकर बुधवार को संजय कुमार सिंह प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर के द्वारा निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने बारीकी से सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी से निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से जानकारी ली।

Midlle News Content

जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि भीषण ठंड की वजह से कार्य धीमी हो गई थी लेकिन अब कार्य में प्रगति की जाएगी। कमिश्नर श्री सिंह ने बताया कि आप सब लोग काम में गति लाते हुए आगामी 15 दिन में कार्य को पूरा कर लें ताकि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसको लेकर वे काफी संवेदनशील है।

उन्होंने कहा कि सिमरिया गंगा नदी तट पर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, धर्मशाला,पूजा करने एवं स्नान हेतु कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सिमरिया धाम का स्वरूप बदल जाएगा।जो एक धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।इस अवसर पर जल संसाधन विभाग खगड़िया के अधीक्षण अभियंता अख्तर जमील ने कहा कि 250 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा।

अब तक सात लेयर में से चार लेयर सीढ़ी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बाकी तीन लेयर सीढ़ी का निर्माण कार्य जारी है। अतिशीघ्र कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि गंगा नदी तट पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गंगा नदी में पूजा अर्चना किया जा सके। बाकी 300 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य आगामी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीढ़ी घाट ऊपर से नीचे गंगा नदी तट तक 42 मीटर लंबा है। जिसमें 20 मीटर का पाथ वें है।

जबकि गंगा नदी तट पर 16 मीटर सीट पायल किया गया है।सात लेयर के बाद 12 मीटर ढलाई गंगा नदी में किया जाएगा ताकि किसी भी श्रद्धालुओं की डूबने की संभावना नहीं हो। वही सीढ़ी घाट के पाथ वें पर हाईमास्ट एवं लाइट लैंप लाइटिंग पत्थर लगाया जा रहा है।इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार, राजस्व पदाधिकारी बरौनी धीरज कुमार, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार चौधरी,घाट संवेदक दिलिप कुमार सिंह, दीपक कुमार, एनटीपीसी बरौनी के एचआर एन के मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -