नालंदा: श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट से नवजात शिशू का शव सफाई कर्मी ने किया बरामद

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के राजगीर रेलवे स्टेशन से मानवता को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां श्रमजीवी ट्रेन के टॉयलेट से एक मृत नवजात बच्ची को सफाईकर्मियों के द्वारा बरामद किया गया है। इस संबंध में राजगीर स्टेशन के रेल थानाध्यक्ष बच्चन प्रसाद ने बताया कि 23जनवरी दिन मंगलवार को नई दिल्ली से चलकर श्रमजीवी ट्रेन राजगीर पहुंची।

जिसके बाद ट्रेन को सफाई के लिए यार्ड में लगाया गया। जहां सफाई के दौरान श्रमजीवी ट्रेन के जनरल डब्बे के टॉयलेट से मृत नवजात बच्ची पर सफाईकर्मियों की नजर पड़ी। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना सफाई कर्मियों के द्वारा रेलकर्मियों को सूचना दी गई।

नालंदा: श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट से नवजात शिशू का शव सफाई कर्मी ने किया बरामद 2फिलहाल रेल थाना के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल रेल थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article