चुनाव ड्यूटी में जा रहे पुलिसकर्मी की बस में ट्रक ने मारा टक्कर, तीन की मौत 15 घायल

डीएनबी भारत डेस्क

गोपालगंज से बड़ी खबर है जहां चुनाव ड्यूटी पर जा रहे जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में तीन पुलिस के जवान की मौत हो गई जबकि 35 जवान जख्मी हो गए। घटना गोपालगंज के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहिमा के समीप घटी।

Midlle News Content

बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी में सुपौल जा रहे जवानों से भरी एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें पुलिस के तीन जवान की मौत हो गई जबकि करीब 35 जवान जख्मी हो गए। जख्मी जवानों में तीन की हालत गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

मृतक जवानों की पहचान अशोक कुमार उरांव, पवन महतो और दिग्विजय कुमार के रूप में की गई। मामले में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जवानों से भरी बस में ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जवान चुनाव ड्यूटी में सुपौल जा रहे थे, इसी दौरान खाना खाने के लिए एक होटल पर बस रुक रही थी तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -