कल से जमुई के खैरा में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी होगा शुरू, विधायक श्रेयसी सिंह करेंगी उद्घाटन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कल जमुई के खैरा में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी का होगा शुभारंभ। स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह फोटो प्रदर्शनी का करेंगी उद्घाटन

0

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कल जमुई के खैरा में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी का होगा शुभारंभ। स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह फोटो प्रदर्शनी का करेंगी उद्घाटन 

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा कल से 9 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जमुई जिले के खैरा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) पटना के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने कहा कि इस तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर झाझा के विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत, वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार तथा खैरा के स्थानीय समाजसेवी शंभू शरण भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही पीआईबी पटना के निदेशक आशीष लकरा, केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख मनीष कुमार, कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल किशोर झा अमरेंद्र मोहन, सीबीसी भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय प्रचार सहायक राजा आलम, सीबीसी मुंगेर के क्षेत्रीय प्रचार सहायक सुदर्शन झा भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रर्दशनी में 80 पैनल लगाए जाएंगे, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं बिहार के नायकों को दर्शाया गया है। साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ी हुई जानकारी भी होगी। उन्होंने बताया कि चित्र प्रदर्शनी में विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी तथा एसएसबी और सीआरपीएफ के जवानों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम से एक दिन पूर्व प्री पब्लिसिटी के तौर पर आज खैरा स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय की छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन समारोह 9 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -