बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत जिला पार्षद सदस्य  की पुत्र वधु की इलाज के दौरान मौत

 

 

मृतिका मीरा कुमारी सहरसा टाउन थाना में बिहार पुलिस के कांस्टेबल पद पर थी कार्यरत

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के तेयाय ओपी क्षेत्र के अतरुआ गांव निवासी क्षेत्र 4 के जिला पार्षद सदस्य  रामप्रकाश पासवान के पुत्र वधु जो बिहार पुलिस की जवान थी जिसका इलाज के दौरान मौत हों गई। बताया जाता है की वे डेंगू से ग्रसित थी। इस संबंध में बताया जाता है कि 31 वर्षीय मृतिका मीरा कुमारी सहरसा टाउन थाना में बिहार पुलिस के कांस्टेबल पद पर कार्यरत थी वो करीब तीन माह पहले बीमार हो गई थी

जचोपरांत पता चला वो डेंगू की शिकार हो गई डॉक्टर से दिखाया तो उन्होंने रेस्ट में रहने की सलाह दी थी लेकिन रेस्ट नही मिलने के कारण हालत बिगरता चला गया फिर छुट्टी लेकर इलाज कराया फिर छ्ट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी पर आ गई फिर ड्यूटी के दौरान गिर गई थाना मे उपस्थित स्टाफ ने उसे उठा कर इलाज के लिए ले जाया गया और उसके घर सुचना दिया गया घर से उनके परिवार के लोग पहुंच कर बेहतर ईलाज के लिए पटना ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान मीरा की मौत हो गई।

इधर इस घटना की सूचना मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ,सीपीआई आंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान , अखलेश सिंह,पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय सहित क्षेत्र के लोगों ने पहूंच कर पीरित परिजन को सांत्वना दिया। मृतिका मीरा कुमारी ने अपने पीछे दो मासूम बच्चे को छोर गई है एक पांच वर्षीय आरोसी , और  तीन वर्षीय आरोही  है।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -