एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, खिचड़ी खा कर खेल रहे थे बच्चे

0

 

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतैलिया गांव वार्ड संख्या-7 में एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक बीमार पड़ गया है। बताया गया है कि तीनों बच्चे खिचड़ी खाने के बाद बीमार पड़े थे। मृतक बच्चों में गांव की अजीत शाह की ढाई वर्षीय पुत्री मीठी कुमारी तथा रोशन शाह की 2 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी शामिल है। जबकि इसी परिवार के किशन शाह की 4 वर्षीय पुत्री काव्या कुमारी का उपचार चल रहा है।

Midlle News Content

घटना की सूचना के बाद इलाके में दहशत का माहौल और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए हैं। घटना के संबंध में बताया गया है कि अजीत शाह और रोशन आपस में चचेरे भाई हैं। इन लोगों के परिवार में परंपरा के अनुसार खिचड़ी बनी थी। परिवार के लोगों के साथ बच्चों ने भी खिचड़ी खाया था। खिचड़ी खाने के बाद सभी बच्चे तीसरे पहर घर के दरवाजे पर खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक तीनों बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद बच्चों को गांव के लोग ग्रामीण चिकित्सक के यहां उपचार कराने के लिए ले गए। बच्चों का शरीर में मोमेंट नहीं था लोगों ने इसे लकवा समझ कर तत्काल उसे खानपुर के चकवाखर ले गए जहां रात उपचार के दौरान अजीत साह की पुत्री मीठी और रोशन शाह की पुत्री वैष्णवी की एक के बाद एक मौत हो गई। जबकि काव्या की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

अचानक हुए इस मौत की सूचना इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ अजीत शाह के घर पर जुट गई। स्थानीय मुखिया राजकुमार के अलावा भी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि मामला बीमारी से जुड़ा हुआ है इसलिए उन्हें गांव के लोगों ने सूचना नहीं दी है। उधर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अभय शंकर ठाकुर ने बताया कि संभव है मौत फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई होगी। हालांकि अब तक बीमार बच्चों को पीएससी में नहीं लाया गया है। जिस कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर मौत का कारण क्या है। उधर परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

- Sponsored -

- Sponsored -