पुलिस वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की देर शाम पुलिस वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव के साथ एनएच 28 स्थित घटनास्थल को जाम कर यातायात ठप कर दिया। मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाने के दमदमा निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र अशोक पासवान (40) के रूप में की गई है। वहीं घायलों में मृतक के पुत्र आकाश कुमार (10) तथा एक अन्य घायल की पहचान सरायरंजन थाने के अख्तियारपुर निवासी प्रभात कुमार झा (50) के रूप में की गई है।

Midlle News Content

जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने पुत्र के साथ सरायरंजन थाने के बरबट्टा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। शुक्रवार की देर शाम वह अपने पुत्र को बाइक पर बैठाकर मुसरीघरारी आ रहा था। इस बीच बखरी बुजुर्ग स्थित एनएच 28 पर एक अनियंत्रित पुलिस वाहन ने उसे ठोकर मार दी। नतीजतन बाइक सवार पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार अधेड़ भी पुलिस वाहन की ठोकर से घायल हो गये, जो मुसरीघरारी से हुरहिया की ओर जा रहे थे। उसकी पहचान सरायरंजन थाने के अख्तियारपुर निवासी के रूप में हुई है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जिस वाहन से यह घटना घटी है, उसके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

- Sponsored -

- Sponsored -